Friday 22 December 2017

BRAHMA KUMARIS MURLI 23 DECEMBER 2017 : DAILY MURLI

”मीठे बच्चे – इस पढ़ाई में आवाज की आवश्यकता नहीं – यहाँ तो बाप ने एक ही मंत्र दिया है कि बच्चे चुप रहकर मुझे याद करो”
प्रश्नः- जिन बच्चों को ईश्वरीय नशा रहता है उनकी निशानी क्या होगी?
उत्तर:- ईश्वरीय नशे में रहने वाले बच्चों की चलन बड़ी रॉयल होगी। 2- मुख से बहुत कम बोलेंगे। 3- उनके मुख से सदैव रत्न ही निकलेंगे। वैसे भी रॉयल मनुष्य बहुत थोड़ा बोलते हैं। तुम तो ईश्वरीय सन्तान हो, तुम्हें रॉयल्टी में रहना है।
ओम् शान्ति। बेहद का बाप बैठ बेहद के बच्चों को समझाते हैं। ऐसे तो कोई होता नहीं जो कहे कि बेहद के बच्चों प्रति समझाते हैं। बच्चे समझते हैं कि हमारा बेहद का बाप वह है, जिसको शिवबाबा कहते हैं। यूँ तो बहुत मनुष्य हैं जिनका नाम शिव होता है। परन्तु वह कोई बेहद का बाप नहीं। बेहद का बाप एक ही है जो परमधाम से आया है। उस निराकार को ही पुकारते हैं। उनको भगवान कहा जाता है। ब्रह्मा, विष्णु, शंकर देवता हैं। भगवान जो परमधाम में रहते हैं, वह सब आत्माओं का बाप है। तुम कोई गुरू गोसांई आदि के आगे नहीं आये हो। तुम जानते हो कि हम बेहद बाप के आगे बैठे हैं। बेहद का बाप मधुबन में आया है। वो लोग कहते हैं कृष्ण मधुबन में आया, परन्तु नहीं। बेहद के बाप की ही मुरली मधुबन में बजती है। बाप समझाते हैं मैं कल्प-कल्प संगमयुग पर आता हूँ न कि युगे-युगे, यह भूल कर दी है जो कहते हैं युगे-युगे आता है। यह जो भी शास्त्र आदि हैं यह सब भक्ति के हैं। ऐसे नहीं कि यह अनादि हैं। बाबा ने समझाया है यह सागर और पानी की नदियाँ अनादि हैं ही। बाकी ऐसे नहीं कि भक्ति अनादि है। तुम जानते हो सतयुग, त्रेता में भक्ति होती नहीं। भक्ति शुरू होती है द्वापर में। बेहद का बाप जो ज्ञान का सागर है, वह इस ब्रह्मा द्वारा बैठ ज्ञान सुनाते हैं। सूक्ष्मवतन में तो नहीं सुनायेंगे, बाप यहाँ सम्मुख बैठ समझाते हैं, तब तो गाते हैं दूरदेश के रहने वाले.. तुम जानते हो हम आत्मायें ब्रदर्स हैं। दूरदेश के रहने वाले हैं। वह गाने वाले तो कुछ भी समझते नहीं। तुम मुसाफिर हो, दूरदेश से आये हो पार्ट बजाने। तुम जानते हो यह कर्मक्षेत्र है। यहाँ हार और जीत का खेल है। यह भी बाप समझाते हैं। सब मनुष्य चाहते हैं – शान्ति मिले। शान्ति कोई मुक्तिधाम के लिए नहीं कहते। यहाँ रहते शान्ति मांगते हैं। परन्तु यहाँ तो मन की शान्ति मिल न सके। सन्यासी लोग शान्ति के लिए जंगल में चले जाते हैं, उन्हों को यह पता ही नहीं कि हम आत्माओं को शान्ति अपने निराकारी दुनिया में ही मिल सकती है। वह समझते हैं आत्मा ब्रह्म अथवा परमात्मा में लीन हो जाती है। यह भी नहीं समझते कि आत्मा का स्वधर्म है ही शान्त। यह आत्मा बात करती है। आत्मा रहती है शान्तिधाम में। वहाँ ही उसको शान्ति मिलेगी। इस समय सबको शान्ति चाहिए। सुख को कोई सन्यासी मानते नहीं। निंदा करते हैं क्योंकि शास्त्रों में दिखाया है कि सतयुग त्रेता में भी कंस जरासंधी थे। लक्ष्मी-नारायण को भूल गये हैं। तमोप्रधान बुद्धि हो गये हैं। बाप कहते हैं मैं हूँ निराकार। वो लोग कहते हैं परमात्मा नाम-रूप से न्यारा है। एक तरफ महिमा गाते हैं फिर कहते हैं सर्वव्यापी है, जब नाम-रूप से न्यारा है फिर सर्वव्यापी कैसे होगा। आत्मा का भी रूप जरूर है। कोई कह न सके आत्मा नाम रूप से न्यारी है। कहते हैं भ्रकुटी के बीच… तो आत्मा ही एक शरीर छोड़ दूसरा लेती है। परमात्मा पुनर्जन्म नहीं लेते। जन्म-मरण में मनुष्य आते हैं। यह है तुम्हारी पढ़ाई। पढ़ाई में कोई बाजा गाजा नहीं बजाते। तुम्हारी पढ़ाई होती है सवेरे। उस समय मनुष्य सोये रहते हैं। वास्तव में तुमको रिकार्ड बजाने की भी दरकार नहीं हैं। हम तो आवाज से परे जाते हैं। यह तो निमित्त सबको जगाने के लिए बजाने पड़ते हैं। मुरली पढ़ने अथवा सुनने में आवाज बाहर नहीं जाता है। पढ़ाई में आवाज होता ही नहीं है। बाप बैठ मंत्र देते हैं – बच्चे चुप रहकर मुझे याद करो। यहाँ कोई गुरू आदि तो है नहीं जो बैठ एक-एक को कान में मंत्र दे। फिर कह देते किसको नहीं सुनाना। यहाँ तो वह बात नहीं है। बाबा तो ज्ञान का सागर है।
यह है गीता पाठशाला। तो पाठशाला में मंत्र दिया जाता है क्या? तुम जब किसको पर्सनल समझाते हो तो रिकार्ड बजाते हो क्या? नहीं। क्लास में भी ऐसे समझाना है। चित्र भी सामने हैं। जिसने कभी नक्शा ही नहीं देखा होगा तो क्या समझेंगे कि इंगलैण्ड, नेपाल कहाँ है। अगर नक्शा देखा होगा तो बुद्धि में आयेगा। तुम बच्चों को भी चित्रों पर सारा ड्रामा का राज़ समझाया गया है। यह नॉलेज ऐसी है जो बिगर चित्रों के भी समझा सकते हो। मनुष्यों को भगवान का कुछ भी पता नहीं है। कल्प की आयु तो लम्बी चौड़ी कर दी है। अब तुमको बाप ने समझाया है। तुमको फिर औरों को समझाना पड़े। 4 युगों का 4 हिस्सा करना पड़े फिर आधा-आधा करना पड़े। आधा में नई दुनिया, आधा में पुरानी दुनिया। ऐसे नहीं कि नई दुनिया की आयु बड़ी देंगे। समझो कोई मकान की आयु 50 वर्ष है तो आधा में पुराना कहेंगे। दुनिया का भी ऐसे है। यह सब बाप ही आकर बच्चों को समझाते हैं। इसमें गीत गाने वा कविता आदि सुनाने की दरकार नहीं। हम संगमयुग के ब्राह्मणों की रसम-रिवाज बिल्कुल ही न्यारी है। किसको पता नहीं है कि संगमयुग किसको कहा जाता है, संगम पर क्या होता है? तुम जानते हो दूरदेश के रहने वाला बाप पतित दुनिया में आये हैं। ब्रह्मा-विष्णु-शंकर का दूरदेश नहीं है। दूरदेश है शिवबाबा का और आत्माओं का। हम सब निराकारी दुनिया में रहने वाले हैं। पहले है निराकारी दुनिया फिर आकारी फिर साकारी। निराकारी दुनिया से, पहले देवी-देवता धर्म की आत्मायें आती हैं। पहले सूर्यवंशी घराना यहाँ था, फिर चन्द्रवंशी घराने की आत्मायें आयेंगी। सूर्यवंशी हैं तो चन्द्रवंशी नहीं हैं। चन्द्रवंशी जब होते हैं तो कहेंगे सूर्यवंशी पास्ट हो गये। त्रेता में कहेंगे लक्ष्मी-नारायण का पार्ट पास्ट हो गया। बाकी ऐसे नहीं कहेंगे कि हम फिर वैश्य शूद्र बनेंगे, नहीं। यह नॉलेज तुमको अभी है। बाप तुमको चक्र का राज़ समझाते हैं। भल उन्होंने त्रिमूर्ति बनाया है। परन्तु शिव को डाला नहीं है। शिव को जाने तो चक्र को भी जाने। शिव को न जानने के कारण चक्र को भी नहीं जानते। गाते हैं दूरदेश का रहने वाला… परन्तु जानते नहीं कि भगवान ही पतित-पावन है। तुम जानते हो हमारा यह बहुत बड़ा यज्ञ है। उस यज्ञ में तिल जौं डालते हैं। यह है राजस्व अश्वमेध रूद्र ज्ञान यज्ञ। इस यज्ञ में सारी पुरानी दुनिया की सामग्री स्वाहा होनी है। जिसको राज्य पाना है वही योग में पूरा रहते हैं। सिलवर एज़ में भी दो कला कम कहा जाता है। पहले 1250 वर्ष सतयुग के हैं। फिर 625 वर्ष में एक कला कम हो जाती है, उतरती कला है ना। त्रेता में और भी खाद पड़ जाती है। अब तुम बच्चों को समझाया जाता है – जितना बाप के साथ बुद्धियोग रखेंगे तो खाद निकल जायेगी। नहीं तो सजा खाकर फिर सिलवर एज़ में आ जायेंगे। कृष्ण को सब प्यार करते हैं, झूला झुलाते हैं। राम को इतना नहीं झुलायेंगे। आजकल तो रेस की है। परन्तु यह कोई नहीं जानते कि लक्ष्मी-नारायण ही छोटेपन में राधे-कृष्ण हैं। राधे-कृष्ण पर बहुत दोष लगाये हैं, लक्ष्मी-नारायण पर कोई दोष नहीं। कृष्ण तो छोटा बच्चा है। बच्चा और महात्मा समान कहते हैं। महात्मा लोग तो सन्यास करते हैं, कृष्ण तो पतित था ही नहीं जो सन्यास करे। छोटा बच्चा पवित्र होता है, इसलिए उनको सब प्यार करते हैं। पहले है सतोप्रधान फिर सतो-रजो-तमो में आते हैं। कृष्ण को सब बहुत याद करते हैं। बाबा का मनमनाभव मंत्र तो बहुत नामीग्रामी है। देही-अभिमानी बनो। देह के सब धर्म छोड़ो। यह ज्ञान तुम कोई भी धर्म वाले को दे सकते हो। बेहद का बाप कहते हैं अल्लाह को याद करो। आत्मा अल्लाह का बच्चा है। आत्मा कहती है खुदा ताला। अल्ला सांई। जब अल्लाह कहते हैं तो जरूर आत्मा का बाप निराकार है, उनको ही सब याद करते हैं। अल्लाह कहने से जरूर नज़र ऊपर जायेगी। बुद्धि में आता है कि अल्लाह ऊपर में रहता है। यह है साकार सृष्टि। हम वहाँ के रहने वाले हैं।
बाप कहते हैं – हम भी मुसाफिर, तुम भी मुसाफिर हो। परन्तु तुम मुसाफिर पुनर्जन्म में आते हो, मैं मुसाफिर पुनर्जन्म में नहीं आता। मैं तुमको छी-छी पुनर्जन्म से छुड़ाता हूँ। इस रावण राज्य में तुम बहुत दु:खी हो तब तो मुझे बुलाते हो। बाप कितनी अच्छी-अच्छी बातें तुमको समझाते हैं। बच्चे अभी खेल पूरा होता है। यहाँ बहुत दु:ख है। हर चीज़ कितनी मंहगी हो गई है फिर सस्ती थोड़ेही होगी। आगे सस्ताई थी। सबके पास अनाज आदि खूब रहता था। सतयुग को कहते हैं गोल्डन एज़। वहाँ सोने के सिक्के थे। वहाँ सोना ही सोना होगा, चांदी भी नहीं। वहाँ बाजार भी भभके की होगी। हीरे-जवाहर क्या-क्या पहनते होंगे। वहाँ हीरे-जवाहरों का ही खेल चलता है। खेती-बाड़ी ढेर होगी। यहाँ अमेरिका में अनाज इतना होता है, जो जला देते हैं। अभी तो जो बचत होती है वह बेच देते हैं। भारत को दान करते हैं। भारत की गति देखो क्या हो गई है। बाप कहते हैं मैंने तुमको कितना राज्य भाग्य दिया था। तुम्हारा देवी-देवता धर्म बहुत सुख देने वाला है। उनको ही कहा जाता है गोल्डन एज़। मुहम्मद गज़नवी कितने हीरे-जवाहरों के माल लूटकर ऊंट भराकर ले गया। कितना माल उठाया होगा? कोई हिसाब थोड़ेही कर सकेंगे। अब तुम फिर मालिक बन रहे हो। एक मुसाफिर सारी दुनिया को हसीन बनाने वाला है। कब्रिस्तान को बदल परिस्तान स्थापन करते हैं। यहाँ तुम बच्चे आये हो रिफ्रेश होने। मुसाफिर को याद करते हो। तुम भी मुसाफिर हो। यहाँ आकर 5 तत्वों का शरीर लिया है। सूक्ष्मवतन में 5 तत्व होते नहीं। 5 तत्व यहाँ होते हैं, जहाँ तुम पार्ट बजाते हो। हमारा असली देश वहाँ है। इस समय आत्मा पतित बन गई है इसलिए बाप को पुकारते हैं कि आप आओ – आकर हमको पावन बनाओ। रावण ने हमको पतित बनाकर काला कर दिया है। जबसे रावण आया है तो हम पतित बने हैं। अब समझते जरूर हैं हम पावन थे तब तो याद करते हैं – हे पतित-पावन आओ। कोई तो है जिसको बुलाते हैं। बच्चे बाप को बुलाते हैं ओ गॉड फादर। उनका नाम ही है हेविनली गॉड फादर। तो जरूर हेविन ही रचेगा।
बाबा ने समझाया है पढ़ाई में बाजे गाजे की दरकार ही नहीं है। बाबा ने कह दिया है कोई अच्छे-अच्छे रिकार्ड हैं, जो बाबा ने बनवाये हैं – तो जब देखो उदासी आती है तो अपने को रिफ्रेश करने के लिए भल ऐसे-ऐसे गीत बजाओ। परन्तु जितना आवाज कम करेंगे तो अच्छा है। रॉयल मनुष्य कम आवाज करते हैं। मुख से थोड़ा बोलना है। जैसे रत्न निकलते हैं। तुम ईश्वर के बच्चे हो तो कितनी रॉयल्टी, कितना तुम्हारे में नशा होना चाहिए। राजा के बच्चे को इतना नशा नहीं होगा जितना तुमको रहना चाहिए। अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
धारणा के लिए मुख्य सार:-
1) अपने को सदा रिफ्रेश रखना है। मुख से रत्न ही निकालने हैं। कभी उदासी आदि आये तो बाबा के बनवाये हुए गीत सुनने हैं।
2) देही-अभिमानी बनने की प्रैक्टिस करनी है। याद में रह खाद निकालने का पुरुषार्थ करना है।
वरदान:- शान्ति की शक्ति द्वारा असम्भव को सम्भव करने वाले योगी तू आत्मा भव 
शान्ति की शक्ति सर्वश्रेष्ठ शक्ति है। और सभी शक्तियां इसी एक शक्ति से निकली हैं। साइन्स की शक्ति भी इसी शान्ति की शक्ति से निकली है। शान्ति की शक्ति द्वारा असम्भव को भी सम्भव कर सकते हो। जिसे दुनिया वाले असम्भव कहते वह आप योगी तू आत्मा बच्चों के लिए सहज सम्भव है। वह कहेंगे परमात्मा तो बहुत ऊंचा हजारों सूर्यो से तेजोमय है, लेकिन आप अपने अनुभव से कहते – हमने तो उसे पा लिया, शान्ति की शक्ति से स्नेह के सागर में समा गये।
स्लोगन:- निमित्त बन निर्माण का कार्य करने वाले ही सच्चे सेवाधारी हैं।

Today Murli Brahma kumaris : 23 DECEMBER 2017

Essence: Sweet children, there is no need for sound in this study. Here, the Father has given you just one mantra: Children, remain quiet and remember Me.
Question: What are the signs of children who have Godly intoxication?
Answer: 1) The behaviour of the children who have Godly intoxication is very royal. 2) They speak very little. 3) They only let jewels emerge from their mouth. Generally, royal people also speak very little. You are God’s children and you should therefore remain royal.
Om shanti. The unlimited Father sits here and explains to you unlimited children. There isn’t anyone else who would say that he is explaining to the unlimited children. You children know that our unlimited Father is the One who is called Shiv Baba. In fact, there are many people whose name is Shiva, but they are not the unlimited Father. There is only the one unlimited Father and He has come from the supreme abode. Everyone calls out to that incorporeal One. He is called God. Brahma, Vishnu and Shankar are deities. God, who lives in the supreme abode, is the Father of all souls. You haven’t come in front of a guru or a saint etc. here. You know that you are sitting in front of the unlimited Father. The unlimited Father has come to Madhuban. Those people say that Krishna came in Madhuban, but that is not so. It is the flute of the unlimited Father that is played in Madhuban. The Father explains that He comes every cycle at the confluence age, not in every age. They made a mistake when they said that I come in every age. All the scriptures that exist belong to devotion; it isn’t that they are eternal. Baba has explained that the ocean and the rivers of water are eternal, but it isn’t that devotion is eternal. You know that there is no devotion in the golden and silver ages. Devotion begins in the copper age. The unlimited Father, who is the Ocean of Knowledge, sits in this Brahma and speaks knowledge to us. He does not speak it to us from the subtle region. The Father personally sits in front of you here and explains to you. This is why it is sung that the Resident of the faraway land came to the foreign land. You know that you souls are brothers. You are residents of the faraway land. Those people who sing this don’t understand anything. You are travellers and you have come here from the faraway land to play your part s. You know that this is a battlefield. The play of victory and defeat is played here. The Father also explains this. All human beings want to receive peace. They don’t mean the peace of the land of liberation; they want peace while living here. However, it is not possible to receive peace of mind here. Sannyasis go away to the forests for peace. They don’t know that we souls can only receive peace in our incorporeal world. Those people believe that souls merge into the brahm element or into God. They don’t even understand that the original religion of souls is peace. It is souls that speak. Souls live in the land of peace. It is there that souls will receive peace. At this time everyone wants peace. None of the sannyasis believe in happiness. They continue to defame everything because it is shown in the scriptures that there were Kans, Jarasandha etc. in the golden and silver ages. They have forgotten Lakshmi and Narayan. Their intellects have become tamopradhan. The Father says: I am incorporeal. Those people say that God is beyond name and form. On the one hand, they sing His praise and on the other hand, they say that He is omnipresent. When they say that He is beyond name and form, how could He be omnipresent? A soul definitely has a form. No one can say that a soul is beyond name and form. It is said that a wonderful star sparkles in the centre of the forehead. Therefore, it is the soul that sheds a body and takes another. God doesn’t take rebirth. It is human beings who enter the cycle of birth and death. This is your study. No bands etc. are needed in a study. Your study takes place in the morning at the time when people are sleeping. In fact, there is no need for you to play records. We are going beyond sound. It is just to awaken everyone that you have to play them. The sound doesn’t go outside when reading or listening to the murli. There is no sound in studying. The Father sits here and gives you the mantra: Children, remain silent and remember Me. There are no gurus here who would sit and whisper a mantra in everyone’s ear. They then tell you not to tell anyone else that mantra. It is not like that here. Baba is the Ocean of Knowledge. This is the Gita study place. Would you be given a mantra at school? When you personally explain to anyone, do you play a record? No. You have to explain in the same way in class too. The pictures are in front of you. Someone who hasn’t even seen a map would not understand where England or Nepal is. If he had seen a map that would enter his intellect. All the secrets of the drama have been explained to you children with the pictures. This knowledge is such that you can even explain it without using pictures. People don’t know anything about God. They have elongated the duration of the cycle. The Father has now explained to you. You then have to explain to others. You have to divide the cycle into the four ages, into four parts. You have to divide the cycle into two halves: half the cycle is the new world and half the cycle is the old world. It isn’t that the new world is of a longer duration. For instance, if the lifespan of a building is 50 years, it would be said after half its duration that it is old. It is the same with the world. The Father Himself comes and explains all of this to you children. There is no need to sing songs or recite poetry in this. The systems and customs of us Brahmins of the confluence age are completely unique. No one knows what the confluence age is or what happens at the confluence age. You know that the Father, the Resident of the faraway land, has come into the impure world. The land of Brahma, Vishnu and Shankar is not said to be the faraway land. The faraway land is the land of Shiv Baba and souls. We are all residents of the incorporeal world. First, there is the incorporeal world, then the subtle world and then the corporeal world. First, souls of the deity religion come down from the incorporeal world. First, there is the sun-dynasty clan here and then souls of the moon dynasty come down. When the sun dynasty exists, the moon dynasty doesn’t. When the moon dynasty exists, it would be said that the sun dynasty existed in the past. In the silver age it would be said that the part of Lakshmi and Narayan has become the past. However, they wouldn’t say that they will once again become merchants and shudras; no. It is now that you have this knowledge. The Father explains to you the secrets of the cycle. Although those people have created the Trimurti, they haven’t shown Shiva in that. If they were to know Shiva, they would also know the cycle. Because of not knowing Shiva, they don’t know the cycle either. They sing of the Resident of the faraway land, but they don’t know that God is the Purifier. You know that this is your very big sacrificial fire. People put sesame seeds, wheat and barley grains into a sacrificial fire. This is the sacrificial fire of Rudra in which the horse is sacrificed to receive self-sovereignty. The material of the whole of the old world is to be sacrificed into this sacrificial fire. Those who want to claim the kingdom are the only ones who stay in yoga completely. In the silver age there are two degrees less. For the first 1250 years it is the golden age. After 625 years it is reduced by one degree because it is the stage of descent. Then, in the silver age, further alloy is mixed in. It is now explained to you children: The more you connect your intellects in yoga to the Father, the more the alloy will continue to be removed. Otherwise, there will be punishment and you will then go to the silver age. Everyone loves Krishna and swings him in a swing. They do not swing Rama as much. Nowadays, they even have a race. However, they don’t know that Lakshmi and Narayan were Radhe and Krishna in their childhood. They have defamed Radhe and Krishna a great deal, but there is no defamation of Lakshmi and Narayan. Krishna was a young child. A child and a great soul are said to be equal. Great souls have renunciation, but Krishna wasn’t impure that he had to have renunciation. A young child is pure and this is why everyone loves him. First he is satopradhan and then he goes through the stages of sato, rajo and tamo. Everyone remembers Krishna a great deal. Baba’s mantra “Manmanabhav!” is very well known. Become soul conscious! Renounce all religions of the body! You can give this knowledge to people of any religion. The unlimited Father says: Remember Allah! A soul is a child of Allah. A soul says: Khuda tala, Allah, Sai (praise of God). When you speak of Allah, then, surely, the Father of souls is incorporeal, so it is surely Him that everyone remembers. When people say “Allah” their vision definitely goes upwards. It enters their intellects that Allah resides up above. This is the corporeal world. We are residents of that place. The Father says: I am the Traveller and you too are travellers. However, you travellers enter rebirth whereas I, the Traveller, don’t enter rebirth. I liberate you from impure rebirths. You are very unhappy in this kingdom of Ravan and this is why you call out to Me. The Father explains very good things to you. Children, the play is now to end. There is a lot of sorrow here. Everything here has become so expensive. It is not going to get any cheaper now. Everything was very cheap earlier. Everyone had a lot of grain etc. Satyug is called the golden age. There were gold coins there. There will be nothing but gold there. There won’t even be silver there. There, even the markets will be full of splendour. Just imagine the diamonds and jewels that they will wear there. There, everything is just a game of diamonds and jewels. There will be many farms there too. Here, in America, they have so much grain that they burn it. Nowadays, whatever extra they have they sell. They donate to Bharat. Look what the condition of Bharat has become! The Father says: I gave you such fortune of the kingdom! Your deity religion is one that gives a lot of happiness. That is called the golden age. Mahmud Guznavi looted so many camel-loads of diamonds and jewels from the temples. He must have taken so many riches that no one could even calculate it. You are now once again becoming the masters. The one Traveller is the One who will make the whole world beautiful. He changes the graveyard and establishes the land of angels. You children have come here to be refreshed. You remember the Traveller. You too are travellers. You have come here and taken bodies of the five elements. The five elements don’t exist in the subtle region. The five elements exist here where you play your part. Our real land is that land. At this time souls have become impure. This is why they call out to the Father: Come and purify us! Ravan has made us impure and ugly. We became impure from the time Ravan’s kingdom came into existence. You now understand that you definitely were pure. That is why you remember Him and say: O Purifier, come! There has to be someone whom people call out to. Children call out to the Father: O God, the Father. His name is Heavenly God, the Father. Therefore, He would definitely create heaven. Baba has explained to you that there is no need for bands etc. in a study. Baba has told you that there are some good records that Baba has had made. So, when you see that you are a little sad, play those songs to refresh yourself. However, the less sound you make, the better. Royal people make very little sound. You have to speak very little, as though you are making jewels emerge. You are the children of God and so there should be so much royalty. You should have so much intoxication. The child of a king would not have as much intoxication as you should have. Achcha.
To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Essence for dharna:
  1. Keep yourself constantly refreshed. Only let jewels emerge through your lips. If you ever become sad, listen to the songs that Baba has had made.
  2. Practise being soul conscious. Stay in remembrance and make effort to have the alloy removed.
Blessing: May you be a yogi soul who makes the impossible possible with the power of silence.
The power of silence is the greatest power of all. All other powers have emerged from this one power. Even the power of science has emerged from this power of silence. With the power of silence you can make the impossible possible. What people of the world consider to be impossible, for you yogi souls, it is easily possible. They would say that God is very high, and brighter than a thousand suns, but you speak from your own experience: We have attained Him. With the power of silence, we become merged in the Ocean of Love.
Slogan: Those who carry out the task of renewal as instruments are true servers.

                                                *** Om Shanti ***

Wednesday 23 August 2017

Get Today's Murli, Daily Murli,Brahma Kumaris Daily Murli,Bk Today Murli

What is "MURLI"

Murlis are the unadultrated unique forms of SHIVBABA our Supreme Teacher,as at first & actually talked by Him through His medium BrahmaBaba since 1936 (refered to as "SAKAAR" Murlis).These valuable lessons have been safeguarded as the years progressed, and circled to all the 9000 Brahma Kumaris branches all through the world, and read out day by day amid 'Murli-Class' to the BK understudies, by the educator in-control.

"AVYAKT" Murlis

are divine adaptations talked by BAPDADA, both Shivbaba and BrahmaBaba, through Their medium Dadi Gulzaar since 1969 upto date, after Brahmababa achieved his Stage of Perfection.

Shivbaba and Brahmababa are both together lovingly called BAPDADA. BAP implies father, and DADA implies granddad and furthermore senior sibling.

Shivbaba is our Parlokik - Spiritual Father, the Father of all souls, and furthermore our Grand-Father, since He is Brahma Baba's Father.

Brahma Baba is our Alokik father - the father of humanity,and not just our eldest sibling in this profound family, additionally our extraordinary incredible granddad since he is our first precursor or the principal divinity Sri Krishna, the main leaf of the human tree - the Kalp Vruksh, the primary ruler of the new world.

*Food is essential for the body, a long lasting sustenance.Similarly MURLI - is nourishment, prescription, shield, weapon.... for the brain, an unquestionable requirement for each BK, a Brahmin-deep rooted sustainer. Go to Murli class every day at your nearby focus - reliable and precise participation. Understand the significance of otherworldly review - be ready.

* For quick rebuilding of the Soul to culminate health,its most critical to dispense with waste contemplations. The best treatment for this : Fill yourself, rather immerse your psyche, agitating this Knowledge to such a degree, to the point that there is no room left for Maya (the indecencies), or negative/squander/debased contemplations to enter your brain.

* Postive/effective/unadulterated contemplations got from Baba's Murli, are the seeds we sow for a raised fate.

* Make time likewise for day by day Self-Study/Home-Work, according to ones comfort.

* You have experienced our Brahma Kumari's7-Day Basic-Introductory-Course.Murlis are the Advanced Course/Classes.

* Every single medium through which you are getting the chance to peruse or tune in to the Brahma Kumaris, i.e. by means of the TV,internet, educators, and so forth are altogether gotten from Baba's Murlis. Hence it is critical to study Baba's ( unique variants ) Murli daily.The added favorable position of tuning in to it in a BK social occasion is the effective vibrations that will help re-charge you at the middle, and will profit any individual who tirelessly studies, and actualizes the lessons in their day by day lives.

* We have heard stories of how the 'Gope-Gopis' utilized to get inebriated tuning in to Sri Krishna's "Murli" (fllute).That is however the remembrance of this crossroads ever (the Diamond-Age/Sangamyuga),when God (Krishna - the main Perfec tSoul today) is straightforwardly granting His True Bhagwad Gita i.e. His Murli of Knowledge.

Regardless of the possibility that you don't motivate time to concentrate the classes, etc.you are accepting routinely by means of this web, do save atleast a couple of minutes to peruse them once every day. These classes are a correction of Baba's Murlis. This will fill in as 'something worth mulling over' for the duration of the day. Soak up promptly what you comprehend, the rest Baba will clear up in due time. Day by day Meditation is similarly vital as studies, as reflection scrubs and cleanse the mind which thusly helps one to obviously comprehend Baba's most hoisted and precious lessons.

Be always inebriated that you are presently God's uncommon picked kid, a hoisted understudy in God's University, and God Himself is showing you!

The entire murlis are not conveyed through messages due to different reasons.... a couple reasons are :

1. Numerous souls would quit going to focuses on the grounds that they feel that perusing muralis is all that they are relied upon to do. They miss the consolidated gathering yoga; new ones would never find out about drishti, and the individuals who don't go to focuses can not serve through their body, psyche and riches contrasted with what they could have done had they went to classes.

2. There would not be the inclination, belongingness, solidarity, and experience of the perfect family.

3. We take in a considerable measure by watching seniors in a social occasion/class.

4.Service is the territory where our sanskars are put to test and openings are made for us to develop/to move forward. Souls will be denied of this superb open door by getting muralis at home.

5. Indeed, even subsequent to being a customary understudy for a long time, many souls still have their own particular manmat (directs of their psyche), still have bhakti sanskars, and are not ready to comprehend Baba 'as He truly may be'. In the event that one begins considering muralis at home all alone, that is, without a senior BK clarifying the genuine criticalness, and the profound parts of gyan, there would be awesome misfortune ... the spirit would decipher learning on the premise of his old sanskars and may spread 'his own hypothesis' to others as well.

6. There might be a couple of souls who have taken this information and are by and by living in spots where there are no focuses. Such souls can contact their particular Zone in control and be in contact with them so that some plan could be made to send muralis to them. Normally it is the printed versions that are sent.

7. We have to entirely takes after the rules set by our seniors. In this manner with the enthusiasm of understudies' advantage/advance as a main priority, we can not send muralis through the web.


Brahma Kumaris Today's Murli , BK  Murli Today.

23/08/17 English Murli

Sweet children, there is very little time left. Therefore, do spiritual business. The best business is to remember the Father and your inheritance. Everything else is false business.

*Question:*What concern should you children have?

*Answer:*How to reform souls who have been spoilt, to liberate everyone from sorrow and to show them the path to happiness for 21 births and to give everyone the Father's true introduction. You children should be concerned about all of this.

Song:No one is unique like the Innocent Lord.

Om shanti. 

The Innocent Lord explains the meaning of ‘Om shanti’ to you children. He Himself says “Om shanti” and you children also say “Om shanti”. This is giving your own introduction, which is: I, the soul, am an embodiment of peace, a resident of the land of peace. Our Father is also the Resident of that place. On the path of devotion too, they say, "Baba, Baba!" Although people sing this, they follow the dictates of Ravan. The dictates of Ravan spoil human beings. The Father comes and reforms that which has been spoilt. There is one Ravan and one Rama. The five vices all together are Ravan. Ravan establishes his own kingdom, that of our sitting in the cottage of sorrow. That one spoils everyone and this One reforms everyone. Ravan cannot be considered to be a human being. However, he is portrayed as representing the five vices of man and the five vices of woman. In Ravan’s kingdom, both have vices. You know that you also had five vices in you. We are now becoming viceless by following shrimat. We are reforming that which has been spoilt. Just as the Father reforms everything of everyone that has been spoilt, so children too should be just as eager to reform that which has been spoilt. All human beings continue to spoil one another. Only the one Father reforms everything that has been spoilt. Just as you have been reformed, so you should also have the same concern to help unhappy souls. Only the worthy children can fulfil the eagerness that the Father has. The intellects of you children should be eager to reform that which has been spoilt. You should explain to your friends and relatives. Also show them the path. Make unhappy human beings happy for 21 births, because after all they are your brothers and sisters. They are very unhappy and peaceless. We are claiming our inheritance from the Father and so you should think about how to go and explain to others and give lectures. Go to every home and to the temples. The Father gives you directions: You can do a lot of servicein the temples. There are many devotees. Many people go to a Shiva temple out of blind faith. They go with one or another desire within themselves.

They don't understand that Shiva is their Father. He is praised so much and so, surely, He must have done something before He went back. Why do they go to a Shiva temple? Why do they go on pilgrimages to Amarnath? Brahmin priests and sannyasis take many pilgrims there. That is the business of the path of devotion; they won't be reformed through that. Only the Father, the Innocent Lord, comes and reforms everything that has been spoilt. He is the Creator, the Master of the World, but He doesn't become that Himself. He makes you children the masters. However, He is the highest and you are receiving the inheritance from Him. It should enter your hearts about how you can go and show your brothers and sisters this path. You feel mercy when you see someone unhappy and diseased. The Father says: I will now make you so happy and you will not be diseased for half the cycle. You children should also show others the way to the land of happiness. Those who are concerned about doing service will not be able to stay in one place; they would understand that they should go and show someone the path to the land of happiness. Baba challenges you a great deal. If the imperishable jewels of knowledge have been imbibed fully, you can benefit many. There is no need for money in establishing this kingdom. Those people continue to fight and quarrel among themselves by following Ravan’s dictates. We are snatching our kingdom back from Ravan. The kingdom of Rama (God) can only be received from Rama (God). The kingdom of Rama begins in the golden age. How can the kingdom of Rama exist here in the iron age? This is Ravan’s kingdom and everyone is unhappy. You can explain this to everyone. First of all, explain to those who are poor and to businessmen. Important people say that they are toobusy or that they don't have time. They believe that they are making Bharat into heaven and they continue to make plans. However, you know that no one except Shiv Baba can create heaven. Very little time now remains. You mustn't become slack in establishing the kingdom of Rama. Day and night, you should be concerned about how to liberate someone from sorrow. It should enter the hearts of you children how to show the path to your brothers and sisters. Everyone now follows Ravan’s dictates. The Father is the Father and He comes and gives you children your inheritance. People go to court and say: I shall tell the truth considering God to be present everywhere. However, if He is omnipresent, then to whom do they pray? They don't know anything. The Father repeatedly explains to you: Awaken your friends and relatives! You children have to become very sweet. Let there not be the slightest trace of anger. However, not all children are able to become like that. Maya catches hold of many children by their nose.

No matter how much you explain, they just don't listen. The Father also understands that it may take time before everyone becomes engaged in the Father's servicevery well. One also has to have the interest to go to Baba and say: Baba, send me on service. I will go and benefit others. However, they don't say anything. The children's business is to relate the true Gita. There are just the two words: Alpha and beta. Baba has explained this method to you very well. The first thing is: What is your relationship with the Supreme Father, the Supreme Soul? The name, ‘Prajapita Brahma Kumaris,’ is written down below. Baba shows you a very new method and tells you very easy things. Baba is eager for such boards to be put up. Baba gives youdirections. The Father is called the Merciful andBlissful One. Therefore, you children also have to become merciful like the Father. There are very big treasures in these pictures. They have the art in them of showing you how to become the masters of heaven. The Father continues to show you many methods. He invented them in the previous cycle and has invented them now too. It would touch people that this is something very good. We will definitely receive our inheritance from the Father. Also write: You have a right to the inheritance of heaven. Come and understand this. This is a very easy thing. Simply make such boards and put them up in prominent places. Put up boards in 10 to 20 places. You can alsoadvertise this. These words will touch the children who have become separated from us. They would say: Let me at least go and find out what they are explaining. It should also be written: By understanding this riddle you can attain liberation and liberation-in-life in a second. The Father says: If you want to create your life, do service ! Come to the Ocean to berefreshed and then do service. You have been stumbling around for half the cycle on the path of devotion. Here, you have to know the Father in asecond and claim your inheritance. It is now everyone’s stage of retirement; death is just ahead. This is the best business of all. All the other business that people do is false. Simply do the one business of remembering the Father and the inheritance. Go tocolleges and explain to the principals so that those who study there can also understand. You are claiming your inheritance so easily! Remember the Father as much as possible. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Essence for dharna:

Become very, very sweet. Remove even the slightest trace of anger. Become merciful like the Father and remain engaged in service.

Death is just ahead. It is now your stage of retirement. Therefore, remember the Father and the inheritance. Use everything of yours in a worthwhile way to do the service of making Bharat into the kingdom of Rama.

*Blessing:*May you be a master creator who celebrates perfection by keeping your unlimited rights in your awareness.

At the confluence age you children receive the inheritance, your source of income on the basis of your study and also blessings. Take every step while keeping all three forms of this right emerged in your awareness. Now, the time, matter and Maya are waiting to bid you farewell. You master creator children simply have to celebrate perfection and they will bid you farewell. Look in the mirror of knowledge to see what you would become if destruction were to take place at this moment.

*Slogan:*Keep a balance at every moment and in every action and you will automatically receive blessings from everyone.

                    Om Shanti

Invaluable versions of Mateshwari – 1956

1. The meaning of Godly knowledge is to die alive .

This imperishable knowledge is said to be Godly knowledge. The purpose of this knowledge is to die alive and this is why only a handful out of multimillions has the courage to take this knowledge. We know that this knowledge enables us to make our lives: whatever we hear, we become that in a practicalway. No sage, saint or great soul can give us this knowledge. Those people would not say: Manmanabhav. God alone can give this direction: “Manmanabhav” means have yoga with Me. If you have yoga with Me, I will absolve your sins and give you the sovereignty of Paradise. You will go there and rule there and this is why this knowledge is said to be the king of all kings. To receive this knowledge is an expensive deal. To receive knowledge means to die alive in one go. To take the knowledge of the scriptures is a very cheap deal. There, you have to die repeatedly because they do not give God’s knowledge and this is why Baba says: Whatever you need to do, do that now. Then, this business will not remain.

2. God is the Truth, the Living Being and the Embodiment of Bliss.

The Supreme Father, the Supreme Soul is also called the Truth, the Living Being and the Embodiment of Bliss. Why is the Supreme Soul said to be the Truth? Because He is imperishable and immortal. He can never be false. He is immortal and eternal. God is also said to be the Living Being. “Living” means God also has a mind and intellect. He is called knowledge-fulland peaceful. He is teaching us knowledge and yoga. This is why God is also called the Living Being. Although He is beyond birth and does not take a physical birth as we souls do, God too has to take the body of Brahma on loan in order to give us thisknowledge and peace. It is because He is the Living Being that he is teaching us this knowledge and yoga through the mouth. God is also said to be the Embodiment of Bliss and the Embodiment of Happiness. God is filled with all of these virtues and this is why God is said to be beyond happiness and sorrow. We would not say that God is the Bestower of sorrow; no. He is constantly a treasure-store of Happiness and bliss. Since His virtue is that of giving happiness and bliss, how can He cause sorrow for us souls?

3. The Supreme Soul is Karankaravanhar.

Many people believe that the eternal world drama that is being played out is all being done by God. This is why they say that nothing is in the hands of human beings; that the Lord is Karankaravanhar; that God does everything, that both the parts of happiness and sorrow have been created by God. What kind of intellects would you call people who have such intellects? First of all, it is essential for them to understand that which God creates at this time is an eternal, predestined world play and it is continuing. We refer to this as the predestined play that continuesautomatically. It is also said of God that God does everything. With which authority do we say that God is creating all of this? God is said to be Karankaravanhar. Which authority has been given this name? These things have to be understood. First of all, you have to understand that it is the eternal law of this world and that it is predestined. Just as God is eternal, so Maya too is eternal and that this cycle is also imperishable and eternally created from the beginning to the end. It is understood that a seed has the knowledge of the tree, and it is understood that the tree has the seed within it, the two are combined and imperishable. What is the task of the seed? It has to be sown and the tree will then emerge from it. If the seed is not sown, the tree cannot grow. God is also the Seed of this whole world and God’s part is to sow the seed. God Himself says: I am God when I sow the seed, otherwise the seed and the tree are imperishable. If the seed is not sown, how can the tree emerge? My name is God when I carry out My supreme task. My world is that which I Myself sow the seed of when I become an actor. I bring about the beginning of the world and also its end. I become an actor (one who acts by Himself) and sow the seed. I bring about the beginning at the time of sowing the seed and then there is also the seed of the end. The whole tree then takes the strength of the seed. “Seed” means to create and then to bring about its end. To bring about the end of the old world and to bring about the beginning of the new world is referred to as God doing everything. Achcha.

23-08-17 Hindi News

''मीठे बच्चे - समय बहुत थोड़ा है इसलिए रूहानी धन्धा करो, सबसे अच्छा धंधा है - बाप और वर्से को याद करना, बाकी सब खोटे धन्धे हैं''

प्रश्नः-तुम बच्चों के अन्दर कौनसी उत्कण्ठा होनी चाहिए?

उत्तर:-कैसे हम बिगड़ी हुई आत्माओं को सुधारें, सभी को दु:ख से छुड़ाकर 21 जन्मों के लिए सुख का रास्ता बतावें। सबको बाप का सच्चा-सच्चा परिचय दें - यह उत्कण्ठा तुम बच्चों में होनी चाहिए।

गीत:-भोलेनाथ से निराला...

                       ओम् शान्ति। 


भोलानाथ बच्चों को ओम् शान्ति का अर्थ भी समझाते हैं। खुद भी कहते हैं ओम् शान्ति तो बच्चे भी कहते हैं ओम् शान्ति। यह अपना परिचय देना होता है कि हम आत्मा शान्त स्वरूप, शान्तिधाम के रहने वाले हैं। हमारा बाप भी वहाँ रहने वाला है। भक्तिमार्ग में भी बाबा-बाबा कहते हैं। भल मनुष्य गाते हैं परन्तु हैं रावण मत पर। रावण मत मनुष्य को बिगाड़ती है। बाप आकर बिगड़ी को बनाते हैं। रावण भी एक है, राम भी एक है। 5 विकारों को मिलाकर कहते हैं रावण। रावण अपना राज्य स्थापन करते हैं, शोकवाटिका में बैठने का। वह बिगाड़ते हैं, 
वह बनाते हैं। रावण को मनुष्य नहीं कहा जाता है। परन्तु दिखाते हैं 5 विकार पुरूष क़े 5 विकार स्त्री के। रावण राज्य में दोनों में विकार हैं। तुम जानते हो 5 विकार हमारे में भी थे। अभी हम श्रीमत पर निर्विकारी बनते जाते हैं। बिगड़ी को सुधार रहे हैं। जैसे बाप सबकी बिगड़ी बनाते हैं, बच्चों में भी यही उत्कण्ठा रहनी चाहिए कि कैसे हम बिगड़ी को बनावें। सब मनुष्य मात्र एक दो की बिगाड़ते रहते हैं। बिगड़ी को सुधारने वाला एक ही बाप है। तो जैसे तुम सुधरे हो वैसे तात (लगन) लगी रहे कि कैसे जाकर दु:खी आत्माओं की सहायता करें। बाप की जो उत्कण्ठा है वह सपूत बच्चे ही पूरी कर सकते हैं। बच्चों की बुद्धि में उत्कण्ठा रहनी चाहिए कि कैसे किसकी बिगड़ी को बनायें। मित्र सम्बन्धियों को भी समझाना चाहिए। उनको भी रास्ता बतायें। दु:खी जीव आत्माओं को 21 जन्मों के लिए सुखी बनायें, फिर भी हमारे भाई बहन हैं, बहुत दु:खी अशान्त हैं। हम तो बाप से वर्सा ले रहे हैं तो ख्याल आना चाहिए कि कैसे जाकर किसको समझायें, भाषण करें। घर-घर जायें, मन्दिरों में जायें। बाप मत देते हैं, मन्दिरों में बहुत सर्विस कर सकते हो। भक्त बहुत हैं, अन्धश्रद्धा से शिव के मन्दिर में बहुत जाते हैं। अन्दर में कोई न कोई आश रखकर जाते हैं। यह नहीं समझते कि शिव हमारा बाप है। उनकी इतनी जो महिमा है तो जरूर कभी कुछ करके गये होंगे। शिव के मन्दिर में क्यों जाते हैं! अमरनाथ पर यात्रा करने क्यों जाते हैं! ढेर यात्रियों को ब्राह्मण लोग वा सन्यासी ले जाते हैं। यह है भक्तिमार्ग का धन्धा, इससे तो सुधरेंगे नहीं। भोलानाथ बाप ही आकर बिगड़ी को बनाते हैं। वह विश्व का रचयिता अथवा मालिक है लेकिन खुद नहीं बनता है। मालिक तुम बच्चों को बनाते हैं। परन्तु वह ऊंच है, उनसे वर्सा मिल रहा है। तुमको दिल में आना चाहिए कि कैसे हम भाई बहनों को रास्ता बतायें। किसको दु:खी, रोगी देखा जाता है तो रहम आता है ना। बाप कहते हैं अभी हम तुमको ऐसा सुखी बनाते हैं जो आधाकल्प के लिए रोगी नहीं होंगे। तो तुम बच्चों को औरों को भी सुखधाम का रास्ता बताना है। सर्विस की उत्कण्ठा वाले एक जगह रह नहीं सकेंगे। समझेंगे हम भी जाकर किसको सुखधाम का रास्ता बतायें। बाबा तो बहुत ललकार करते हैं। अविनाशी ज्ञान रत्नों की पूरी धारणा होगी तो बहुतों का कल्याण कर सकते हैं। इस राजाई की स्थापना में पैसे की दरकार नहीं रहती है। वो लोग तो आपस में ही लड़ते झगड़ते रहते हैं, रावण की मत पर। हम रावण से राज्य छीनते हैं। रामराज्य राम द्वारा ही मिलता है। सतयुग में रामराज्य शुरू होता है, यहाँ कलियुग में रामराज्य कहाँ से आया। यह तो रावण राज्य है, सब दु:खी हैं। यह बात तुम सभी को समझा सकते हो। पहले उन्हें समझाना है जो गरीब हैं, व्यापारी हैं। बाकी बड़े आदमी तो कहेंगे कि हमको फुर्सत नहीं है, हम बिजी हैं। समझते हैं हम भारत को स्वर्ग बना रहे हैं, प्लैन करते रहते हैं। लेकिन तुम जानते हो शिवबाबा बिगर कोई स्वर्ग बना नहीं सकते। अभी टाइम बाकी थोड़ा है। रामराज्य स्थापन करने में ढील नहीं करनी है। रात दिन फुरना रहना चाहिए - कैसे किसको दु:ख से छुड़ायें। बच्चों को यह दिल में आना चाहिए - कैसे भाई बहिनों को रास्ता बतायें। अभी सब रावण की मत पर हैं। बाप तो बाप है जो बच्चों को आकर वर्सा देते हैं। मनुष्य कोर्ट में जाकर कहते हैं ईश्वर को हाज़िर-नाज़िर जान सच कहता हूँ। परन्तु अगर वह सर्वव्यापी है तो फिर प्रार्थना किसकी करते हैं! उनको कुछ भी पता नहीं है। बाप बार-बार समझाते हैं, मित्र सम्बन्धियों को जगाओ। तुम बच्चों को बड़ा मीठा बनना है। क्रोध का अंश भी न हो, परन्तु सब बच्चे तो ऐसे बन नहीं सकते। बहुत बच्चे हैं जिनको माया एकदम नाक से पकड़ लेती है। कितना भी समझाओ तो भी सुनते ही नहीं। बाप भी समझते हैं - शायद टाइम लगेगा। जब सब अच्छी रीति बाप की सर्विस में लग जायें। शौक भी तो चाहिए ना जो आकर कहें कि बाबा हमको सर्विस पर भेजो, हम जाकर औरों का कल्याण करें। परन्तु बोलते नहीं। बच्चों का धन्धा ही है सच्ची गीता सुनाना। अक्षर ही दो हैं - अल्फ और बे। बाबा ने अच्छी तरह युक्ति समझाई है। पहली बात ही यह है - परमपिता परमात्मा से आपका क्या सम्बन्ध है! नीचे में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी नाम लिखा हुआ है। बाबा बहुत नया तरीका, बहुत सहज बताते हैं। बाबा को उत्कण्ठा रहती है - ऐसे ऐसे बोर्ड लगाना चाहिए। बाबा डायरेक्शन देते हैं। बाप को कहते ही हैं रहमदिल, ब्लिसफुल तो बच्चों को भी बाप समान रहमदिल बनना है। इन चित्रों में तो बहुत बड़ा खजाना है। स्वर्ग के मालिक बनने की इनमें युक्ति है। बाप तो बहुत युक्तियां निकालते रहते हैं। कल्प पहले भी निकाली थी और अब भी निकाली हैं। मनुष्यों को टच होगा कि यह बात तो बड़ी अच्छी है। बाप से जरूर वर्सा मिलेगा। यह भी लिख दो स्वर्ग के वर्से के तुम हकदार हो। आकर समझो, बहुत सहज बात है। सिर्फ बोर्ड बनाकर अच्छी-अच्छी जगह पर लगाना है। 10-20 स्थानों पर बोर्ड लगाओ, यह एडवरटाइजमेंट भी डाल सकते हो। हमारे जो बिछुड़े हुए बच्चे होंगे उन्हों को यह अक्षर लगेंगे। कहेंगे पता तो निकालें कि यह क्या समझाते हैं। यह भी लिखा हुआ हो कि इस पहेली को समझने से तुम मुक्ति-जीवनमुक्ति को पा सकते हो, एक सेकेण्ड में।


बाप कहते हैं अगर अपनी जीवन बनानी है तो सर्विस करो। सागर पास आकर रिफ्रेश हो फिर सर्विस करनी है। भक्ति मार्ग में तो आधाकल्प धक्के खाये हैं। यहाँ तो एक सेकेण्ड में बाप को जान बाप से वर्सा पाना है। सबकी वानप्रस्थ अवस्था है। मौत सामने खड़ा है। सबसे अच्छा धन्धा है यह। बाकी जो भी मनुष्य धन्धे करते हैं वह हैं खोटे। एक धन्धा सिर्फ करना है - बाप और वर्से को याद करो। कॉलेजों में जाकर प्रिन्सीपाल को समझाओ तो पढ़ने वाले भी समझें। तुम कितना सहज वर्सा ले रहे हो। जितना हो सके बाप को याद करो। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का यादप्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) बहुत-बहुत मीठा बनना है। क्रोध का अंश भी निकाल देना है। बाप समान रहमदिल बन सर्विस पर तत्पर रहना है।

2) मौत सामने खड़ा है। वानप्रस्थ अवस्था है इसलिए बाप को और वर्से को याद करना है। भारत को रामराज्य बनाने की सेवा में अपना सब कुछ सफल करना है।

वरदान:-बेहद के अधिकार को स्मृति में रख सम्पूर्णता की बधाईयां मनाने वाले मास्टर रचयिता भव। 

संगमयुग पर आप बच्चों को वर्सा भी प्राप्त है, पढ़ाई के आधार पर सोर्स आफ इनकम भी है और वरदान भी मिले हुए हैं। तीनों ही संबंध से इस अधिकार को स्मृति में इमर्ज रखकर हर कदम उठाओ। अभी समय, प्रकृति और माया विदाई के लिए इन्तज़ार कर रही है सिर्फ आप मास्टर रचयिता बच्चे, सम्पूर्णता की बधाईयां मनाओ तो वो विदाई ले लेगी। नॉलेज के आइने में देखो कि अगर इसी घड़ी विनाश हो जाए तो मैं क्या बनूंगा?

स्लोगन:-हर समय, हर कर्म में बैलेन्स रखो तो सर्व की ब्लैसिंग स्वत: प्राप्त होंगी।

मातेश्वरी जी के अनमोल महावाक्य - 1956

परमात्म ज्ञान का अर्थ है जीते जी मर जाना

इस अविनाशी ज्ञान को परमात्म ज्ञान कहते हैं, इस ज्ञान का मतलब है जीते जी मर जाना इसलिए कोटों में कोई विरला यह ज्ञान लेने की हिम्मत रखता है। यह तो हम जानते हैं कि यह ज्ञान प्रैक्टिकल जीवन बनाता है, हम जो सुनते हैं वो प्रैक्टिकल में बनते हैं, ऐसा ज्ञान कोई साधू संत महात्मा दे नहीं सकते। वो लोग ऐसे नहीं कहेंगे मनमनाभव, अब यह फरमान सिर्फ परमात्मा ही कर सकता है। मनमनाभव का अर्थ है मेरे साथ योग लगाओ। अगर मेरे साथ योग लगायेंगे तो मैं तुम्हें पापों से मुक्त कर वैकुण्ठ की बादशाही दूँगा। वहाँ तुम चलकर राज्य करेंगे इसलिए इस ज्ञान को राजाओं का राजा कहते हैं। अब यह ज्ञान लेना बहुत महंगा सौदा है, ज्ञान लेना अर्थात् एक ही धक से जीते जी मर जाना। शास्त्रों आदि का ज्ञान लेना तो बिल्कुल सस्ता सौदा है। उसमें तो घड़ी-घड़ी मरना होगा क्योंकि वो परमात्मा का ज्ञान नहीं देते इसलिए बाबा कहते हैं अभी जो करना है वो अब करो फिर यह व्यापार नहीं रहेगा।

2) परमात्मा सत् चित्त आनंद स्वरूप हैं...

परमपिता परमात्मा को सत् चित्त आनंद स्वरूप भी कहते हैं, अब परमात्मा सत् क्यों कहते हैं? क्योंकि वह अविनाशी इमार्टल है, वो कब असत् नहीं होता, अजर अमर है और परमात्मा को चैतन्य स्वरूप भी कहते हैं। चैतन्य का अर्थ है परमात्मा भी मन बुद्धि सहित है, उसको नॉलेजफुल पीसफुल कहते हैं। वो ज्ञान और योग सिखला रहे हैं इसलिए परमात्मा को चैतन्य भी कहते हैं, भल वो अजन्मा भी है वो हम आत्माओं मुआफिक जन्म नहीं लेता, परमात्मा को भी यह नॉलेज और शान्ति देने के लिये ब्रह्मा तन का लोन लेना पड़ता है। तो वो जब चैतन्य है तभी तो मुख द्वारा हमें ज्ञान योग सिखला रहे हैं और फिर परमात्मा को आनंद स्वरूप भी कहते हैं, सुख स्वरूप भी कहते हैं यह सब गुण परमात्मा में भरा हुआ है इसलिए परमात्मा को सुख दु:ख से न्यारा कहते हैं। हम ऐसे नहीं कहेंगे कि परमात्मा कोई दु:ख दाता है, नहीं। वो सदा सुख आनंद का भण्डार है, जब उसके गुण ही सुख आनंद देने वाले हैं तो फिर हम आत्माओं को वह दु:ख कैसे दे सकता है!

3) परमात्मा करनकरावनहार है....

बहुत मनुष्य ऐसे समझ बैठे हैं कि यह जो अनादि बना बनाया सृष्टि ड्रामा चल रहा है वो सारा परमात्मा चला रहा है इसलिए वो कहते हैं कि मनुष्य के कुछ नाहीं हाथ... करनकरावनहार स्वामी... सबकुछ परमात्मा ही करता है। सुख दु:ख दोनों भाग परमात्मा ने ही बनाया है। अब ऐसी बुद्धि वालों को कौनसी बुद्धि कहा जायेगा? पहले पहले उन्हों को यह समझना जरुर है कि यह अनादि बनी बनाई सृष्टि का खेल वो परमात्मा जो अब बनाता है, वही चलता है। जिसको हम कहते हैं यह बनी बनाई का खेल ऑटोमेटिक चलता ही रहता है तो फिर परमात्मा के लिये भी कहा जाता है कि यह सबकुछ परमात्मा ही करता है, अब वो फिर किस हैसियत को रख परमात्मा उत्पत्ति करते हैं! यह जो परमात्मा को करनकरावनहार कहते हैं, यह नाम फिर कौनसी हस्ती के ऊपर पड़ा है? अब इन बातों को समझना है। पहले तो यह समझना है कि यह जो सृष्टि का अनादि नियम है वो तो बना बनाया है, जैसे परमात्मा भी अनादि है, माया भी अनादि है और यह चक्र भी आदि से लेकर अन्त तक अनादि अविनाशी बना बनाया है। जैसे बीज में अण्डरस्टुड वृक्ष का ज्ञान है और वृक्ष में अण्डरस्टुड बीज है, दोनों कम्बाइंड हैं, दोनों अविनाशी हैं, बाकी बीज का क्या काम है, बीज बोना झाड़ निकलना। अगर बीज न बोया जाए तो वृक्ष उत्पन्न नहीं होता। तो परमात्मा भी स्वयं इस सारी सृष्टि का बीजरूप है और परमात्मा का पार्ट है बीज बोना। परमात्मा ही कहता है मैं परमात्मा हूँ ही तब जब बीज बोता हूँ, नहीं तो बीज और वृक्ष अनादि है, अगर बीज नहीं बोया जाए तो वृक्ष कैसे निकलेगा! मेरा नाम परमात्मा ही तब है जब मेरा परम कार्य है, मेरी सृष्टि वही है जो मैं खुद पार्टधारी बन बीज बोता हूँ। सृष्टि की आदि भी करता हूँ और अन्त भी करता हूँ, मैं करनधारी बन बीज बोता हूँ, आदि करता हूँ बीज बोने समय फिर अन्त का भी बीज़ आता है फिर सारा झाड़ बीज की ताकत पकड़ लेता है। बीज का मतलब है रचना करना फिर उनकी अन्त करना। पुरानी सृष्टि की अन्त करना और नई सृष्टि की आदि करना इसको ही कहते हैं परमात्मा सबकुछ करता है। अच्छा। ओम् शान्ति।

Tuesday 22 August 2017

22/08/17 English Murli

Sweet children, you have to become rup and basant (an embodiment of yoga who showers knowledge) the same as the Father. Imbibe knowledge and yoga and then donate according to the personality.

*Question:*What system continues from the copper age, a system which the Father stops at the confluence age?

*Answer:*The system of bowing at someone's feet continues from the copper age. Baba says: Here, you don't need to bow at anyone's feet. I am Abhogta (beyond any effect of experience), Asochta (One who is free from thoughts) and Akarta (One who doesn’t do anything). You children are even greater than the Father because children are the masters of all the property of the Father. Therefore, I, the Father, salute you masters. You don’t need to bow down at all. Yes,regard does has to be given to young and old.

Song:The rain of knowledge is for those who are with the Beloved.

Om shanti

There is rain every year. That is the rain of water and this is the rain of knowledge which happens every cycle. This is the impure world, hell. It is also called the ocean of poison and it is because of this poison, that is, the fire of lust, that Bharat has become ugly. The Father says: I, the Ocean of Knowledge, make you beautiful with the rain of knowledge. Everyone in Ravan's kingdom has become ugly. I make everyone pure once again. No impure soul resides in the incorporeal world. No one impure resides in the golden age either. This is now the impure world. So the rain of knowledge is needed for everyone. The whole world becomes pure through the rain of knowledge. No one in the world knows that they have become ugly and impure. There is no one impure in the golden age. The whole world there is pure. There is no name or trace of anyone impure and this is why they show Vishnu in ocean of milk. People don't know the meaning of that. You understand that Vishnu is the dual-form of Lakshmi and Narayan. They say that rivers of ghee flow there and so there would surely be an ocean of milk also. People speak of God Vishnu. You wouldn't call Vishnu God.

It is said: Salutations to the deity Vishnu, salutations to the deity Brahma. You wouldn't say: Salutations to God Vishnu. It is right to say: Salutations to the Supreme Soul Shiva. You have now been enlightened. The highest on high is said to be the Shri Shri 108 rosary of Rudra. At the top is the flower (tassel) and then there is the dual bead which represents Lakshmi and Narayan. Brahma and Saraswati cannot be called a couple. This is a pure rosary. The dual bead is Lakshmi and Narayan; it is the family path. Vishnu means the dynasty of Lakshmi and Narayan. They simply speak of Lakshmi and Narayan, but they would also have their own children. No one knows this. You children have now come away from the ocean of poison. That is also called Kalidah (a story about a poisonous serpent that lived at the bottom of the ocean). Nothing like that happens in the golden age. They say: He danced on a snake and did this and that! All of those are tall stories. They continue to worship dolls out of blind faith. They make many images of goddesses. They spend hundreds of thousands decorating goddesses. Some even decorate them with real gold jewellery because they then have to donate something to the brahmin priests. Brahmin priests are those who carry out the worship. They make people spend a lot of money. They create floats of the goddesses with a lot of splendour. People alsocreate images of goddesses, sustain them, decorate them and then sink them. That is called the worship of dolls. In your lectures you can explain to people how that worship is blind faith. They even make very good images of Ganesh. There cannot be a human being with a trunk. They make so many images etc. They spend so much money. The Father explains to you children: I make you so wealthy and the masters of the world. The Supreme Soul sits here and explains to you souls. You also know that those who studied in the previous cycle and followed shrimat will do so again. If you don't study but just continue to tour around, you will be spoilt. The maids and servants will claim a low status. I am now making you very wealthy with the imperishable jewels of knowledge. Those people don't know the meaning of Shiva and Shankar. They go in front of Shankar and say: Fill my apron! However, Shankar doesn't fill anyone's apron. The Father is now giving you children imperishable jewels of knowledge. You have to imbibe them. Each jewel is worth hundreds of thousands of rupees. You have to imbibe those well and inspire others to do the same. You have to donate. Baba has explained: Donate according to the personality in front of you. Don'twaste your time trying to explain to those who don't have any interest in listening to you. Try to donate to the worshippers of Shiva and the deities, so that yourtime won't be wasted. Each of you also has to become rup and basant, just as Baba is Rup and Basant. His form is not that of an oval light (jyoti lingam), but is like a s tar.

The Supreme Father, the Supreme Soul, resides in the supreme abode. The supreme abode is the land beyond. Souls cannot be called the Supreme Soul. That One is the Supreme Soul. Souls who are unhappy here call out to the Supreme Father. He is called the Supreme Soul. He is just a point. It isn't that He doesn't have a name or form. He is the Ocean of Knowledge, the Purifier. The world doesn't know this. Ask them: Where is the Supreme Father, the Supreme Soul? They would reply that He is omnipresent. Oh! you call Him the Purifier. So, how does He purify everyone? They don't understand anything. This is called the city of darkness. Baba has liberated you from everything. Baba is Abhogta, Akarta (One who doesn’t do anything and Asochta (One who is free from thoughts). He never allows you to bow down at His feet. Nevertheless, that system has continued from the copper age. The younger ones have regardfor the older ones. In fact, children become heirs to their father's property. The Father says: You are the masters of My property. He salutes you masters. Although the Father is the Master, the true masters of all the property are the children. He would not tell you to bow at His feet and do this and that; no. When children come to meet Him, Baba says: Remember Shiv Baba and then come and meet Him. A soul says: I have been adopted by Shiv Baba. People are confused by these things. Shiv Baba adopts you children through Brahma. Therefore, this one is the mother. You understand that you have come to meet the mother and Father. You have to remember Shiv Baba. Therefore, this one is the first mother. You receive the inheritance from Shiv Baba. This one also stays in remembrance of Him. Imbibe everything that the Father explains to you. Become rup and basant. If you stay in yoga, imbibe knowledge and inspire others, you will become rup and basant, the same as Me. You will then go back with Me. You now have knowledge in your intellect and then, when you go to heaven, the knowledge will be finished. The reward will then begin for the part of knowledge will have ended. These matters are very incognito. Hardly anyone understands these things. The Father also explains to the old mothers: Just remember the One and none other. You will go to the Father and then to the land of Krishna. This is the land of Kans (the devil). It isn't that Kans existed in the land of Krishna. All of those are tall stories. They show that Krishna's mother had eight children. That is defamation. They have shown Krishna being carried across the river in a basket and that the River Jamuna then went down below. These things do not exist there. You children have now received light. The Father says: Forget whatever you have heard until now. The Father says: No one can meet Me by having sacrificial fires and doing tapasya etc. When a soul becomes tamopradhan, his wings are cut off. The whole world is now to be set on fire.

When they make a Holika (a fire at Holi), they cook sweet chapattis in it. That symbolises the soul and the body. Everyone's body will be burnt but souls remain immortal. You children can now understand that there aren't this many people or religions in the golden age. There is just the one original eternal deity religion there. Bharat is the greatest pilgrimage place of all. Many people go and sit at Kashi and think that they will now just reside in Kashi. They want to shed their bodies where Shiva is. Many holy men go and sit there. Throughout the whole day, they just sing the song: Victory to the Ganges, Lord of the Universe (Vishwanath Ganga). The water of the Ganges cannot emerge through Shiva. People prefer to die on Shiva's doorstep. You are now on the doorstep in a practicalway. No matter where you may be, continue to remember Shiv Baba. You know that Shiv Baba is your Father. While remembering Him, we will go to Him. So, there should be that much love for Shiv Baba. He doesn't have a father or teacher of His own. Everyone else has. That Father is also the Creator of Brahma, Vishnu and Shankar. A creation cannot receive an inheritance from a creation. An inheritance is always received by children from their father. You children know that you have come to the Father, the Ocean of Knowledge. The Father is now raining knowledge on you. You are now becoming pure. All the rest will settle their karmic accounts and go to their own land. There is the tree of souls in the incorporeal world. Here, there is the corporeal tree. There, there is the rosary of Rudra and here, there is the rosary of Vishnu. Then the smaller clans continue to emerge. As the clans (branches) continue to emerge, so the tree becomes big. Now, everyone has to return home. The deity religion then has to rule. You are now changing from humans to deities, the masters of the world, and so you should have a lot of happiness that God is teaching you. He is making you into the kings of kings through Raja Yoga and knowledge. He is making you into Lakshmi from an ordinary woman and Narayan from an ordinary man. The sun dynasty will then go into the moon dynasty. Baba explains to you every day and continues to enlighten you. You clouds come to the ocean to fill yourselves. You have to fill yourselves and then go and shower. If you don't fill yourselves, you won't claim a royal status but will become part of the subjects. Try to remember the Father as much as possible. Here, some continue to remember one whereas others continue to remember another; there are so many names. The Father comes and says: Salutations to the mothers. They have even shown God massaging the feet of Draupadi. When old mothers come to Baba, Baba asks: Child, are you tired? Only a few more days now remain. You can remember Shiv Baba and the inheritance while sitting at home. The more you remember Him, the more you will become a conqueror of sin. If you don't make others similar to you, how would subjects be created? You have to make a lot of effort. You have to imbibe this and then make others similar to you. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Essence for dharna:

Use your time in a worthwhile way in every aspect. Donate to worthy personalities. Don't waste yourtime chasing after those who don't want to listen to you. Donate knowledge to the devotees of the Father and the deities.

Imbibe the imperishable jewels of knowledge and become wealthy. Definitely study. Each jewel is worth hundreds of thousands of rupees. Therefore, imbibe them and inspire others to do the same.

*Blessing:*May you be full of soul-conscious and pure feelings and increase your account of accumulation with every word you speak.

Both your intentions and your feelings are experienced from your words. If there are pure and elevated feelings in your every word, if there are soul-conscious feelings, then your account of accumulation increases with every word you speak. If your words are filled with feelings of jealousy or dislike to any percentage, there is then a greater loss in your account through your words. ‘Powerful words’ means words which have attainment and essence. If there is no essence in your words, then those words go into the account of waste.

*Slogan:*To find a solution to every cause and to remain constantly content is to be a jewel of contentment.

22-08-17 Hindi Murli

''मीठे बच्चे - तुम्हें बाप समान रूप बसन्त बनना है, ज्ञान योग को धारण कर फिर आसामी देखकर दान करना है''

प्रश्नः-कौन सी रसम द्वापर से चली आती है लेकिन संगम पर बाप उस रसम को बन्द करवा देते हैं?

उत्तर:-द्वापर से पांव पड़ने की रसम चली आती है। बाबा कहते यहाँ तुम्हें किसी को भी पांव पड़ने की दरकार नहीं। मैं तो अभोक्ता, अकर्ता, असोचता हूँ। तुम बच्चे तो बाप से भी बड़े हो क्योंकि बच्चा बाप की पूरी जायदाद का मालिक होता है। तो मालिकों को मैं बाप नमस्कार करता हूँ। तुम्हें पांव पड़ने की जरूरत नहीं। हाँ छोटे बड़ों का रिगार्ड तो रखना ही पड़ता है।

गीत:-जो पिया के साथ है.....

ओम् शान्ति। 

बरसात तो हर वर्ष पड़ती है। वह है पानी की बरसात, यह है ज्ञान की बरसात - जो कल्प-कल्प होती है। यह है पतित दुनिया नर्क। इसे विषय सागर भी कहा जाता है, जिस विष अर्थात् काम अग्नि से भारत काला हो गया है। बाप कहते हैं मैं ज्ञान सागर ज्ञान वर्षा से गोरा बनाता हूँ। इस रावण राज्य में सब काले हो गये हैं, सबको फिर पवित्र बना देता हूँ। मूलवतन में कोई पतित आत्मा नहीं रहती है। सतयुग में भी कोई पतित नहीं रहते हैं। अभी यह है पतित दुनिया। तो सबके ऊपर ज्ञान वर्षा चाहिए। ज्ञान वर्षा से ही फिर सारी दुनिया पवित्र बन जाती है। दुनिया यह नहीं जानती कि हम कोई काले पतित हो गये हैं। सतयुग में कोई पतित होता नहीं। सारी दुनिया ही पवित्र है। वहाँ पतित का नाम निशान नहीं रहता, इसलिए विष्णु को क्षीरसागर में दिखाते हैं। उसका अर्थ भी मनुष्य नहीं जानते। तुम समझते हो विष्णु के दो रूप यह लक्ष्मी-नारायण ही हैं। कहते हैं वहाँ घी की नदियां बहती हैं तो जरूर क्षीरसागर चाहिए। मनुष्य तो विष्णु भगवान कह देते हैं। तुम विष्णु को भगवान नहीं कह सकते। विष्णु देवताए नम:, ब्रह्मा देवताए नम: कहते हैं। विष्णु को भगवान नम: नहीं कहेंगे। शिव परमात्माए नम: शोभता है। अभी तुमको रोशनी मिली है। ऊंच ते ऊंच श्री श्री 108 रूद्र माला कहा जाता है।

ऊपर में है फूल फिर मेरू दाना युगल कहा जाता है लक्ष्मी-नारायण को। ब्रह्मा सरस्वती को युगल नहीं कहा जाता, यह माला शुद्ध है ना। मेरू फिर लक्ष्मी-नारायण को कहा जाता है। प्रवृत्ति मार्ग है ना। विष्णु अर्थात् लक्ष्मी-नारायण की डिनायस्टी। सिर्फ लक्ष्मी-नारायण कहते हैं परन्तु उन्हों की सन्तान भी तो होंगे ना, यह किसको पता नहीं है। अभी तुम बच्चे विषय सागर से निकले हो, उनको कालीदह भी कहा जाता है। सतयुग में तो कुछ होता नहीं। नाग पर डांस की, यह किया। यह सब दन्त कथायें हैं। ब्लाइन्डफेथ से गुड़ियों की पूजा करते रहते हैं। बहुत देवियों की मूर्तियां बनाते हैं। लाखों करोड़ों रूपया खर्चा करके देवियों को श्रृंगारते हैं। कोई तो सच्चे सोने के जेवर आदि भी पहनाते हैं क्योंकि ब्राह्मणों को दान करना होता है। ब्राह्मण जो पूजा कराते हैं, बहुत खर्चा कराते हैं, धूमधाम से देवियों की झांकी निकालते हैं। देवियों को क्रियेट कर, पालना कर फिर उनका श्रृंगार कर डुबो देते हैं। इसको कहा जाता है गुड़ियों की पूजा। भाषण में तुम समझा सकते हो कैसे यह अन्धश्रद्धा की पूजा है। गणेश भी बहुत अच्छा करके बनाते हैं। अब सूंढ वाले तो कोई मनुष्य होते नहीं हैं। कितने चित्र बनाते हैं, पैसा खर्च करते हैं।

बाप बच्चों को समझाते हैं - तुमको हम कितना साहूकार एकदम विश्व का मालिक बनाते हैं। यह आत्माओं को परमात्मा बैठ समझाते हैं। यह भी जानते हैं - जिन्होंने कल्प पहले पढ़ा है और श्रीमत पर चले हैं वही चलेंगे। नहीं पढ़ेंगे, घूमेंगे फिरेंगे तो होंगे खराब। दास दासियां कम पद पायेंगे। अभी तुम बच्चों को अविनाशी ज्ञान रत्नों से कितना साहूकार बना रहे हैं। वे लोग तो शिव और शंकर का अर्थ नहीं जानते। शंकर के आगे जाकर कहते हैं झोली भर दे, परन्तु शंकर तो झोली भरते नहीं हैं। अभी बच्चों को बाप अविनाशी ज्ञान रत्न देते हैं।

वह धारण करने हैं। एक-एक रत्न लाखों रूपये का है। तो अच्छी रीति धारण कर और धारण कराना है, दान करना पड़े। बाबा ने समझाया है दान भी आसामी देखकर करो, जिनको सुनने की ही दिल नहीं, उनके पिछाड़ी टाइम वेस्ट मत करो। शिव के पुजारी हो वा देवताओं के पुजारी हों। ऐसे-ऐसे को कोशिश करके दान देना है। तो तुम्हारा टाइम वेस्ट न जाये। तुम हर एक को रूप-बसन्त भी बनना है ना। जैसे बाबा रूप बसन्त है ना। उनका रूप ज्योतिलिंगम् नहीं, स्टार मिसल है। परमपिता परम आत्मा परमधाम में रहने वाला है। परमधाम परे से परे है ना। आत्माओं को तो परमात्मा नहीं कहेंगे। वह परम आत्मा है। यहाँ जो दु:खी आत्मायें हैं, वह परमपिता को बुलाती हैं। उनको सुप्रीम आत्मा कहेंगे। वह बिन्दी मिसल है। ऐसा नहीं कि उनका कोई नाम रूप है ही नहीं। ज्ञान सागर है, पतित-पावन है। दुनिया तो नहीं जानती है। पूछो परमपिता परमात्मा कहाँ है? कहेंगे सर्वव्यापी है। अरे तुम उन्हें पतित-पावन कहते हो तो पावन कैसे बनायेंगे? कुछ भी समझते नहीं हैं, इसको अन्धेर नगरी कहा जाता है। तुमको तो बाबा ने हर बात से छुड़ा दिया है। बाबा अभोक्ता, अकर्ता और असोचता है। कभी भी पांव पर गिरने नहीं देते हैं। परन्तु द्वापर से यह रसम चली आई है। छोटे बड़े का रिगार्ड रखते हैं। वास्तव में बच्चा वारिस बनता है - बाप की प्रापर्टी का। बाप कहते हैं यह मालिक हैं - हमारी जायदाद के। मालिक को नमस्ते करते हैं। भल मालिक बाप है परन्तु सच्चा मालिक तो बच्चा बन गया सारी प्रापर्टी का। तो तुमको ऐसा थोड़ेही कहेंगे पांव पड़ो, यह करो। नहीं। बच्चे मिलने आते हैं तो भी बाबा कहते हैं शिवबाबा को याद करके मिलने आना। आत्मा कहती है हम शिवबाबा की गोद लेता हूँ। मनुष्य इन बातों में मूँझते हैं। शिवबाबा इस ब्रह्मा द्वारा बच्चों को एडाप्ट करते हैं। तो यह माँ हो गई ना। तुम समझते हो हम माँ बाप से मिलने आये हैं। याद शिवबाबा को करना है। तो यह फर्स्ट माँ हो गई। वर्सा तुमको शिवबाबा से मिलता है। यह भी उनकी याद में रहता है। बाप जो समझाते हैं उसको धारण करना है। रूप बसन्त बनना है। योग में रहेंगे, ज्ञान धारण करेंगे और करायेंगे तो मेरे समान रूप बसन्त बन जायेंगे। फिर मेरे साथ चल पड़ेंगे। अभी तुम्हारी बुद्धि में ज्ञान है फिर जब स्वर्ग में आयेंगे तो ज्ञान पूरा हो जायेगा। फिर प्रालब्ध शुरू हो जायेगी। फिर नॉलेज का पार्ट पूरा हो जायेगा। यह है बड़ी गुप्त बातें, कोई मुश्किल समझते हैं। बुढ़ियों को भी बाप समझाते हैं कि एक को ही याद करो। दूसरा न कोई। तो बाप के पास जाकर फिर कृष्णपुरी में चली जायेंगी। यह है कंसपुरी। ऐसे नहीं कि कृष्णपुरी में कंस भी था, यह सब दन्त कथायें हैं। कृष्ण की माँ को 8 बच्चे दिखाते हैं। यह तो ग्लानी हो गई। कृष्ण को टोकरी में डाल जमुना पार ले गये। फिर जमुना नीचे चली गई। वहाँ तो यह बातें होती नहीं। अभी तुम बच्चों को रोशनी मिली है। बाप कहते हैं आगे जो कुछ सुना है वह भूल जाओ। बाप कहते हैं इन यज्ञ तप आदि करने से मेरे से कोई मिल नहीं सकते। आत्मा तमोप्रधान बनने से उनके पंख टूट जाते हैं। अभी इस सारी दुनिया को आग लगनी है। होलिका बनाते हैं तो आग में कोकी पकाते हैं। यह बात है आत्मा और शरीर की। सबके शरीर जल जाते हैं, बाकी आत्मा अमर बन जाती है। अभी तुम बच्चे समझ सकते हो सतयुग में इतने मनुष्य, इतने धर्म होते नहीं। सिर्फ एक ही आदि सनातन देवी-देवता धर्म है। भारत ही सबसे बड़े ते बड़ा तीर्थ स्थान है। काशी में बहुत जाकर बैठते थे, समझते हैं अभी बस काशीवास करेंगे। जहाँ शिव है वहाँ ही हम शरीर छोड़ेंगे। बहुत साधु लोग जाकर वहाँ बैठते हैं। सारा दिन यही गीत गाते रहते हैं - जय विश्वनाथ गंगा। अब शिव के द्वारा पानी की गंगा तो निकल नहीं सकती। शिव के दर पर मरना पसन्द करते हैं। अभी तो तुम प्रैक्टिकल में दर पर हो। कहाँ भी हो परन्तु शिवबाबा को याद करते रहो। जानते हो शिवबाबा हमारा बाप है, हम उनको याद करते-करते उनके पास चले जायेंगे। तो शिवबाबा पर इतना लव होना चाहिए ना। उनको कोई अपना बाप नहीं, टीचर नहीं और सबको है ही। ब्रह्मा, विष्णु, शंकर का भी रचयिता वह बाप ही है ना। रचना से रचना को (भल फिर कोई भी हो) वर्सा मिल नहीं सकता। वर्सा हमेशा बच्चों को बाप से मिलता है। तुम बच्चे जानते हो हम ज्ञान सागर बाप के पास आये हैं। बाप अभी ज्ञान की वर्षा बरसाते हैं। तुम अभी पावन बन रहे हो। बाकी तो सब अपना-अपना हिसाब चुक्तू कर अपने-अपने धाम में चले जायेंगे। मूलवतन में आत्माओं का झाड़ है। यहाँ भी साकारी झाड़ है। वहाँ है रूद्र माला, यहाँ है विष्णु की माला। फिर छोटी-छोटी बिरादरियां निकलती आती हैं। बिरादरियां निकलते-निकलते झाड़ बड़ा हो जाता है। अभी फिर सबको वापिस घर जाना है। फिर देवी-देवता धर्म को राज्य करना है। अभी तुम मनुष्य से देवता विश्व का मालिक बन रहे हो तो बहुत खुशी होनी चाहिए कि भगवान हमको पढ़ाते हैं। राजयोग और ज्ञान से राजाओं का राजा बनाते हैं। नर से नारायण, नारी से लक्ष्मी बनाते हैं। सूर्यवंशी फिर चन्द्रवंशी में भी आयेंगे। बाबा रोज़ समझाते, रोशनी देते रहते हैं।

तुम बादल सागर के पास आते हो भरने लिए। भरकर फिर जाकर बरसना है। भरेंगे नहीं तो राजाई पद नहीं पायेंगे, प्रजा में चले जायेंगे। कोशिश कर जितना हो सके बाप को याद करना है। यहाँ तो कोई किसको, कोई किसको याद करते रहते हैं, अथाह नाम हैं। बाप आकर कहते हैं वन्दे मातरम्। दिखाते भी हैं - द्रोपदी के चरण दबाये। बाबा के पास बुढ़ियाँ आती हैं तो बाबा उन्हों को कहते हैं बच्ची थक गई हो? अब बाकी थोड़े रोज़ हैं। तुम घर बैठे शिवबाबा को और वर्से को याद करो। जितना याद करेंगे उतना विकर्माजीत बनेंगे। आप समान औरों को नहीं बनायेंगे तो प्रजा कैसे बनेगी। बहुत मेहनत करनी है। धारण कर फिर औरों को भी आप समान बनाना है। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का यादप्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) हर बात में अपना समय सफल करना है। दान भी आसामी (पात्र) देखकर करना है। जो सुनना नहीं चाहते हैं उनके पीछे टाइम वेस्ट नहीं करना है। बाप के और देवताओं के भक्तों को ज्ञान देना है।

2) अविनाशी ज्ञान रत्नों को धारण कर साहूकार बनना है। पढ़ाई जरूर पढ़नी है। एक एक रत्न लाखों रूपयों का है, इसलिए इसे धारण करना और कराना है।

वरदान:-हर बोल द्वारा जमा का खाता बढ़ाने वाले आत्मिक भाव और शुभ भावना सम्पन्न भव। 

बोल से भाव और भावना दोनों अनुभव होती हैं। अगर हर बोल में शुभ वा श्रेष्ठ भावना, आत्मिक भाव है तो उस बोल से जमा का खाता बढ़ता है। यदि बोल में ईर्ष्या, हषद, घृणा की भावना किसी भी परसेन्ट में समाई हुई है तो बोल द्वारा गंवाने का खाता ज्यादा होता है। समर्थ बोल का अर्थ है-जिस बोल में प्राप्ति का भाव वा सार हो। अगर बोल में सार नहीं है तो बोल व्यर्थ के खाते में चला जाता है।

स्लोगन:-हर कारण का निवारण कर सदा सन्तुष्ट रहना ही सन्तुष्टमणि बनना है।

Friday 18 August 2017

18-08-17 Hindi Murli

''मीठे बच्चे - बाप जो ज्ञान की मीठी-मीठी बातें सुनाते हैं वह धारण करनी है - बहुत मीठा क्षीरखण्ड बनकर रहना है, कभी लून-पानी नहीं होना है''

प्रश्नः-किस महामंत्र से तुम बच्चों को नई राजधानी का तिलक मिल जाता है?

उत्तर:-बाप इस समय तुम बच्चों को महामंत्र देते हैं मीठे लाडले बच्चे - बाप और वर्से को याद करो। घर गृहस्थ में रहते कमल फूल समान रहो तो राजधानी का तिलक तुम्हें मिल जायेगा।

प्रश्नः-कहा जाता जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि...यह कहावत क्यों है?उत्तर:-इस समय के मनुष्य जैसे पतित हैं, काले हैं ऐसे अपने पूज्य देवताओं को, लक्ष्मी-नारायण, राम सीता को, शिवबाबा को भी काला बनाए उनकी पूजा करते हैं। समझते नहीं इसका अर्थ क्या है, इसीलिए यह कहावत है।

गीत:-मुखडा देख ले...

ओम् शान्ति। 

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों ने गीत की लाइन सुनी कि दिल रूपी दर्पण में देखो कि कितना पाप और कितना पुण्य किया है। पाप और पुण्य दिल रूपी दर्पण में विचार किया जाता है ना। यह तो है ही पाप आत्माओं की दुनिया। पुण्य आत्माओं की दुनिया सतयुग को कहा जाता है। यहाँ पुण्य आत्मा कहाँ से आये। सब पाप ही करते रहते हैं क्योंकि रावणराज्य है। खुद कहते भी हैं हे पतित-पावन आओ। हम जानते हैं कि भारत ही पुण्य आत्माओं का खण्ड था। कोई पाप नहीं करते थे। शेर बकरी इकट्ठा पानी पीते थे, क्षीरखण्ड थे। बाप भी कहते हैं बच्चे क्षीरखण्ड बनो। पुण्य आत्माओं की दुनिया में तमोप्रधान आत्मा कहाँ से आये। अभी बाप ने रोशनी दी है। तुम जानते हो कि हम सो सतोप्रधान देवी-देवता थे। उन्हों की महिमा ही है-सर्वगुण सम्पन्न, 16 कला सम्पूर्ण ..... हम खुद भी उनकी महिमा करते हैं। मनुष्य कहते हैं मुझ निर्गुण हारे में कोई गुण नाही। प्रभू आप आकर जब हम पर तरस करो तब हम भी ऐसे बन सकते हैं। यह आत्मा ने कहा। आत्मा समझती है इस समय हम पाप आत्मा हैं। पुण्य आत्मा तो देवी देवतायें हैं जो पूजे जाते हैं। सभी जाकर देवताओं के चरणों पर झुकते हैं। साधू सन्त आदि भी तीर्थों पर जाते हैं। अमरनाथ, श्रीनाथ द्वारे जाते हैं। तो यह है ही पाप आत्माओं की दुनिया। भारत ही पुण्य आत्माओं की दुनिया थी, जब लक्ष्मी-नारायण का राज्य था। उनको ही कहा जाता है स्वर्ग। मनुष्य मरते हैं तो कहते हैं स्वर्ग गया। परन्तु स्वर्ग है कहाँ? स्वर्ग जब था तब सतयुग था। मनुष्यों को तो जो आता है सो कह देते हैं। समझते कुछ भी नहीं। स्वर्ग में गया तो जरूर नर्क में था। सन्यासी मरते हैं तो कहते हैं ज्योति ज्योत समाया। तो फर्क हो गया ना। ज्योति में समाया माना फिर यहाँ आना नहीं है। तुम जानते हो जहाँ हम आत्मायें रहती हैं उसे निर्वाणधाम कहा जाता है। वैकुण्ठ को निर्वाणधाम नहीं कहेंगे। बच्चों को बहुत मीठी-मीठी ज्ञान की बातें सुनाते हैं, जो बहुत अच्छी रीति धारण करनी चाहिए।

तुम जानते हो बाबा आये हैं हमको वैकुण्ठ का रास्ता बताने। बाप आये हैं राजयोग सिखलाने। पावन दुनिया का मार्ग बताए गाइड बन ले जाते हैं। बरोबर विनाश भी सामने खड़ा है। विनाश होता है - पुरानी दुनिया का। पुरानी दुनिया में ही उपद्रव आदि होते हैं। तो बाबा कितना मीठा है। अन्धों की लाठी बनते हैं। मनुष्य तो घोर अन्धियारे में धक्का खाते रहते हैं। गाया जाता है ब्रह्मा का दिन और ब्रह्मा की रात। ब्रह्मा तो यहाँ है ना। बाप आते ही हैं रात को दिन बनाने के लिए। आधाकल्प है रात, आधाकल्प है दिन। अभी तुमको मालूम हो गया है, वह तो समझते हैं कलियुग अजुन बच्चा है। कभी-कभी कहते हैं इस दुनिया का विनाश होना है, परन्तु समझते कुछ भी नहीं हैं। आजकल तो मुश्किल घरबार छोड़ते हैं। कोई कारण हो गया तो घर से जाकर सन्यासी बन जाते हैं। बीच में गवर्मेंट ने आर्डीनेंस निकाला था कि सन्यासियों को भी लायसेन्स होना चाहिए। ऐसे थोड़ेही कि जो घर से रूठे वह जाकर सन्यासी बने। मुफ्त में बहुत माल मिल जाते हैं। वह है हद का सन्यास, तुम्हारा है बेहद का सन्यास। इस समय सारी दुनिया पतित है, उनको फिर पावन बनाना एक पतित-पावन बाप का ही काम है। सतयुग में पवित्र गृहस्थ धर्म था। लक्ष्मी-नारायण के चित्र भी हैं। देवी-देवताओं की महिमा गाते हैं ना - सर्वगुण सम्पन्न... उनका है हठयोग कर्म सन्यास। लेकिन कर्म का सन्यास तो हो न सके। कर्म के बिना तो मनुष्य एक सेकेण्ड भी रह नहीं सकता। कर्म सन्यास अक्षर ही रांग है। यह है कर्मयोग, राजयोग। तुम सूर्यवंशी देवी-देवता थे। तुम जान गये हैं कि हमको 84 जन्म लेने पड़ते हैं। वर्ण भी गाये जाते हैं। ब्राह्मण वर्ण का किसको पता नहीं है।

बाप तुम बच्चों को महामंत्र देते हैं कि बाप और वर्से को याद करते रहो, तो तुमको राजधानी का तिलक मिल जायेगा। मीठे-मीठे लाडले बच्चे घर गृहस्थ में रहते कमल फूल समान रहो। जितना प्यार से काम निकल सकता है, उतना क्रोध से नहीं। बहुत मीठे बनो। बाप की याद में सदैव मुस्कराते रहो। देवताओं के चित्र देखो कितने हर्षित रहते हैं। अभी तुम जानते हो वह तो हम ही थे। हम सो देवता थे फिर सो क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र बनें। अभी हम संगम पर ब्रह्मा मुख वंशावली बने हैं। ब्रह्मा मुख वंशावली सो ईश्वर वंशी। बाप का वर्सा मिलता है मुक्ति और जीवनमुक्ति। यह भी तुम जानते हो जब देवी देवताओं का राज्य था तो और कोई धर्म नहीं था, चन्द्रवंशी भी नहीं थे। यह तो समझने की बात है ना। हम सो का अर्थ भी उन्होंने आत्मा सो परमात्मा निकाल लिया है। अभी तो तुम जानते हो हम सो देवता फिर क्षत्रिय...बनें। यह आत्मा कहती है। हम आत्मा पवित्र थी तो शरीर भी पवित्र था। वह है ही वाइसलेस वर्ल्ड। यह है विशश। दु:खधाम, सुखधाम और शान्तिधाम, जहाँ हम सब आत्मायें रहती हैं। कहते हैं हम सब चीनी-हिन्दू भाई-भाई हैं, परन्तु अर्थ भी तो समझें ना। आज भाई-भाई कहते कल बन्दूक लगाते रहते हैं। आत्मायें तो सब ब्रदर्स हैं। परमात्मा को सर्वव्यापी कहने से सब फादर हो जाते हैं। फादर को वर्सा देना है। ब्रदर्स को वर्सा लेना है। रात दिन का फर्क हो जाता है। वह तो पतित-पावन है ना, उनसे ही पावन बनना है। हम मनुष्य से देवता बनने चाहते हैं। ग्रंथ में भी है मनुष्य से देवता... गाया भी जाता है सेकेण्ड में जीवनमुक्ति। हम देवतायें जीवनमुक्त थे, अभी जीवनबन्ध बने हैं। रावण राज्य द्वापर से शुरू होता है फिर देवतायें वाम मार्ग में जाते हैं। यह निशानियां भी रखी हैं। जगन्नाथ पुरी में देवताओं के भी बहुत गन्दे चित्र हैं। आगे तो यह समझ में नहीं आता था। अब कितना समझ में आया है। वन्डर खाते थे कि देवताओं के ऐसे गन्दे चित्र यहाँ कैसे लगे हैं, और अन्दर काला जगत नाथ बैठा है। श्रीनाथ द्वारे में भी काले चित्र दिखाते हैं। यह किसको पता नहीं है कि जगन्नाथ की शक्ल काली क्यों दिखाई है। कृष्ण के लिए तो कहते हैं कि उनको सर्प ने डसा। राम को क्या हुआ? नारायण की शक्ल भी सांवरी दिखा देते हैं। शिवलिंग भी काला दिखाते हैं, सब काला ही काला दिखाते हैं। जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि। इस समय हैं ही सब पतित काले, तो भगवान को भी काला बना दिया है। पहले-पहले शिव की पूजा करते थे, हीरों का लिंग बनाते थे। अब वह सब चीज़ें गायब हो गयी हैं। यह तो मोस्ट वैल्युबुल चीजें हैं। पुरानी चीज़ का मान कितना होता है। पूजा शुरू हुए 2500 वर्ष हुए, तो इतने पुराने होंगे और क्या! पुराने-पुराने चित्र देवी-देवताओं के हैं। यह फिर कह देते हैं लाखों वर्ष के हैं।

अभी तुम जानते हो 5 हजार वर्ष पहले भारत स्वर्ग था। अभी कलियुग है, विनाश सामने खड़ा है। सबको जाना है। बाप ही सबको ले जाते हैं। ब्रह्मा द्वारा तुम ब्राह्मण बने, फिर तुम देवतायें पालना करेंगे। यह बातें कोई भागवत गीता में नहीं हैं। बाप कहते हैं यह नॉलेज गुम हो जाती है। लक्ष्मी-नारायण तो त्रिकालदर्शी नहीं हैं फिर यह ज्ञान परमपरा कैसे चल सकता है। तुम ही इस समय त्रिकालदर्शी हो। सबसे अच्छी सेवा इस समय तुम करते हो। तो तुम हो सच्चे-सच्चे रूहानी सोशल वर्कर। तुम अभी आत्म-अभिमानी बनते हो। आत्मा में जो खाद पड़ी है, वह निकले कैसे? बाप जौहरी भी है ना। सोना में आइरन की खाद पड़ते-पड़ते आत्मा पतित हो गई है। अब पावन कैसे बनें? बाप कहते हैं हे आत्मा मामेकम् याद करो। पतित-पावन बाप श्रीमत देते हैं। भगवानुवाच हे आत्मायें तुम्हारे में खाद पड़ती है, अभी तुम पतित हो। पतित फिर महात्मा थोड़ेही हो सकते हैं। एक ही उपाय है - मामेकम् याद करो। इस योग अग्नि से तुम्हारे विकर्म दग्ध होंगे। कितने आश्रम हैं। अनेक प्रकार के हठयोग के चित्र लगे हुए हैं। यह है योग अथवा याद की भट्ठी। भल गृहस्थ व्यवहार में रहो, भोजन आदि बनाओ। बच्चों की सम्भाल करो। अच्छा सवेरे तो टाइम है ना। कहा भी जाता है राम सिमर प्रभात मोरे मन। आत्मा में बुद्धि है। भक्ति भी सवेरे करते हैं। तुम भी सवेरे उठ बाप को याद करो, विकर्म विनाश करो। सारा किचड़ा निकल आत्मा कंचन बन जायेगी, फिर काया भी कंचन मिलेगी। अभी तुम्हारी आत्मा दो कैरेट भी नहीं है। भारत के देवी देवताओं के 84 जन्मों का हिसाब लेना पड़े। वर्ल्ड की हिस्ट्री-जॉग्राफी रिपीट होती है। परन्तु आयु कितनी है, यह जानते नहीं। कल्प की आयु को ही नहीं जानते हैं। बाप कहते हैं मैं आया हूँ श्रीमत देने, श्रेष्ठ बनाने। याद की अग्नि से ही खाद निकलेगी और कोई उपाय नहीं है। बच्चों को बहादुर बनना है, डरो मत। जिनका रक्षक खुद भगवान बाप बैठा है उनको किससे डरना है? तुम्हें कोई श्राप आदि क्या देंगे? कुछ भी नहीं। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का यादप्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) कोई भी काम प्यार से निकालना है, क्रोध से नहीं। बाप की याद में सदा हर्षित रहना है। सदा देवताओं जैसे मुस्कराते रहना है।

2) आत्मा में जो खाद पड़ी है वह याद की अग्नि से निकालनी है। विकर्म विनाश करने हैं। बहादुर बन सेवा करनी है। डरना नहीं है।

वरदान:-व्यर्थ संकल्पों के तेज बहाव को सेकण्ड में स्टॉप कर निर्विकल्प स्थिति बनाने वाले श्रेष्ठ भाग्यवान भव 

यदि कोई भी गलती हो जाती है तो गलती होने के बाद क्यों, क्या, कैसे, ऐसे नहीं वैसे...यह सोचने में समय नहीं गंवाओ। जितना समय सोचने स्वरूप बनते हो उतना दाग के ऊपर दाग लगाते हो, पेपर का टाइम कम होता है लेकिन व्यर्थ सोचने का संस्कार पेपर के टाइम को बढ़ा देता है इसलिए व्यर्थ संकल्पों के तेज बहाव को परिवर्तन शक्ति द्वारा सेकण्ड में स्टॉप कर दो तो निर्विकल्प स्थिति बन जायेगी। जब यह संस्कार इमर्ज हो तब कहेंगे भाग्यवान आत्मा।

स्लोगन:-खुशी के खजाने से सम्पन्न बनो तो दूसरे सब खजाने स्वत: आ जायेंगे।

BRAHMA KUMARIS MURLI 23 DECEMBER 2017 : DAILY MURLI

”मीठे बच्चे – इस पढ़ाई में आवाज की आवश्यकता नहीं – यहाँ तो बाप ने एक ही मंत्र दिया है कि बच्चे चुप रहकर मुझे याद करो” प्रश्नः- जिन बच्...